X Browser Apps क्या हैं? | What Is X Browser Apps In Hindi – आज ज्यादातर लोग अपना समय अपने मोबाइल में इंटरनेट पर व्यतीत करते हैं। इंटरनेट इस्तेमाल करने की बात करते हैं तो मोबाइल User सबसे पहले Google Chrome की तरफ रुख करते हैं। वर्तमान समय मे Google Chrome Browsing करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं। लेकिन आज हम आपको Google Chrome से भी Fast इंटरनेट ब्राउज़िंग करने Browser Apps के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका नाम X Browser App हैं।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में X Browser App क्या हैं? इसमें कौन – कौन से फीचर दिए गए हैं। और X Browser Apps File को कैसे Download कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। So अगर आप Internet Browsing करने के लिए Best Browser की तलाश कर रहे है। तो आप हमारे इस आर्टिकल को Last तक Read करें। तो चलिय जानते हैं –
X Browser Apps क्या हैं? | What Is X Browser Apps In Hindi
X Browser App internet Browsing Apps File हैं। जिसे Play Store पर 29 September 2018 को लांच किया गया था। और वर्तमान समय मे यह Play Store पर 19000 Review के साथ 4.00 rating पर मौजूद हैं। और 5 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल user इस ब्राउज़र एप को डाउनलोड करके इंटरनेट का आनंद ले रहे हैं।
X Browser Apps File Internet Browsing करने के लिए काफी Useful Browser हैं। जो Fast इंटरनेट Browsing करने की सुविधा Provide करता हैं। इस Apps File की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां इंटनेट ब्राउज़िंग करते समय आने वाले Ads को Block कर सकते हैं। मटलब अब आप बिना किसी एड समस्या के X Browser App से Browsing कर सकते हैं। मैं आपको सलाह दूंगा कि अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो इस ऐप का एक बार इस्तेमाल जरूर करें।
Read More – Dailyhunt Apk File क्या हैं? | What Is Dailyhunt Apk File In Hindi
X Browser App Feature
अगर इस ऐप के फीचर की बात करें तो यही नाम इसके फीचर के बारे में जानने के बाद का यूज करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। बाकी आप इस एप के फीचर के बारे में नींचे पढ़ सकते हैं।
Add Blocking
X Browser App पर ब्राउज़िंग करते समय malicious ads को ब्लॉक कर सकते हैं। और बिना किसी विज्ञापन की परेशानी के यहां Browsing कर सकते हैं।
Personalized Customization
इस Apps File को अपने अनुसार Customize करके Browsing कर सकते हैं।
Security and Privacy
X Browser App 5 मिलियन से भी ज्यादा यूजर के द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है और प्राइवेसी का पूरी तरह ध्यान रखा गया हैं।
Free
X Browser Apps File अपनी सभी सुविधाओं को Free Provide कड़ता हैं। आप किसी भी राशि के भुगतान के इसके इस्तेमाल इंटरनेट Browsing के लिए कर सकते हैं।
X Browser App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download X Browser App
अगर आप Fast Internet Use करने के लिए Fast Internet Browsing की तलास कर रहे है। तो X Browser App आपके लिए सबसे अच्छा Platform हैं। जिसे आप नींचे दिए गए Step को Follow करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करना हैं।
- Play store को ओपन करने के बाद आपको X Browser App को सर्च करना हैं।
- अब आपको X Browser App Install बटन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दें।
- Install बटन पर क्लिक करते ही आपके फोन में यह Install हो जाएगा।
- अब आप इसे ओपन करके Internet Browsing कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस तरह का एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। बाकी अगर आपके लिए X Browser Apps File ब्राउज़र करने के लिए Useful रहा हो तो इसे दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।