Wise – Online Teaching App क्या है? इसके Main Features कौन-कौन से हैं? – आज के इस डिजिटल युग में ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किए जा चुके हैं जिनके जरिए आप ऑनलाइन लर्निंग कर सकते हैं और छात्रों को ऑनलाइन लर्निंग करने की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं। यदि आप पेशे से एक शिक्षक हैं और छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए Wise Leap Technologies द्वारा Wise – Online Teaching App लॉन्च किया गया है।
इस ऐप के जरिए आप छात्रों को लाइव क्लास कंडक्ट करके ऑनलाइन एजुकेशन दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Wise – Online Teaching App क्या है? इसके Main Features कौन-कौन से हैं?
Wise – Online Teaching App क्या है?
Wise – Online Teaching App उन शिक्षकों के लिए काफी शानदार ऐप है जो छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास कंडक्ट करना चाहते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.1 की रेटिंग भी मिली हुई है। इसी से इसकी पॉपुलैरिटी और विश्वसनीयता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस ऐप के जरिए आप बड़े ही आसानी से लाइव क्लास शुरु कर सकते हैं और छात्रों के साथ नोट्स और सभी प्रकार के स्टडी मैटेरियल भी शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर आप MCQ’s भी क्रिएट कर सकते हैं और उसे शेड्यूल कर सकते हैं।
Wise – Online Teaching App के Main Features कौन-कौन से हैं?
इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपके मन में इसमें मिलने वाले फीचर से संबंधित कई प्रकार के सवाल होंगे। यदि आप नीचे बताए गए फीचर्स को पढ़ते हैं तो आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब खुद ब खुद मिल जायेंगे।
Create Multiple Classrooms
इस ऐप के जरिए आप अलग-अलग क्लास के लिए अलग-अलग क्लास रूम क्रिएट कर सकते हैं। यदि आप पहली बार कोई क्लास क्रिएट करते हैं तो वह आपके छात्रों के साथ ऑटोमेटिक ही शेयर हो जाता है। यहां पर आपको हर क्लास से पहले मीटिंग लिंक और पासवर्ड शेयर करने की आवश्यकता नहीं होती है।
Read More – Phoenix Browser App क्या हैं? | What Is Phoenix Browser Apps File
Automated Attendance
कोरोनावायरस महामारी के चलते कई सारे स्कूलों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसी स्थिति में शिक्षक क्लास के दौरान अटेंडेंस लेते हैं, इसमें काफी वक्त बर्बाद हो जाता है। इसी से बचने के लिए इस ऐप में ऑटोमेटिक अटेंडेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही साथ सभी क्लास के बाद छात्रों की उपस्थिति के बारे में भी आपको पूरी जानकारी दी जाती है।
Discussion Boards
जब आप छात्रों का ऑनलाइन क्लास लेते हैं तो उस दौरान छात्रों के मन में कई प्रकार के डाउट उत्पन्न होते हैं जिसे वे तुरंत ही क्लियर करना चाहते हैं। ऐसे में बहुत सारे शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनके डाउट्स क्लियर करते हैं। लेकिन इस ऐप में डिस्कशन बोर्ड दिया गया है, जहां पर कोई भी छात्र आप से सवाल कर सकता है और आप उसका जवाब दे सकते हैं। इसके अलावा आप इस डिस्कशन बोर्ड का उपयोग कोर्स से संबंधित या क्लास से संबंधित किसी भी प्रकार का अनाउंसमेंट करने या अपडेट देने के लिए भी कर सकते हैं।
Share Resources
जब आप कोई ऑनलाइन क्लास लेते हैं तो आपको अपने छात्रों के साथ स्टडी माड्यूल, ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट, कोर्स से संबंधित वीडियो लिंक, इत्यादि शेयर करने की आवश्यकता पड़ती है। यह आप आपको इस प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
Easy To Create MCQ’s
यदि आप अपने छात्रों की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानना चाहते हैं, तो समय-समय पर उनकी परीक्षा लेनी जरूरी होती है। इसी सुविधा के लिए यहां पर MCQ’s बनाने की भी सुविधा दी गई है। इस ऐप में आप बड़े ही आसानी से MCQ’s बना सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप मात्र कुछ ही सेकंड में अपने प्रश्न अपलोड कर सकते हैं और उसे शेड्यूल भी कर सकते हैं।
Wise – Online Teaching App कैसे Download करें?
यदि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Wise – Online Teaching App को Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसे सर्च करना होगा।
- जैसे ही आप सर्च बॉक्स में Wise App लिखकर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने इसे Install करने का विकल्प मिल जाएगा।
- Install बटन पर क्लिक करते हैं यह ऐप ऑटोमेटिक से डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही देर बाद ऑटोमेटिक ही आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
- ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए लाइव क्लासरूम क्रिएट करके छात्रों को अपने साथ जोड़ सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन एजुकेशन दे सकते हैं।
निष्कर्ष
यदि आप एक शिक्षक हैं और छात्रों के लिए लाइव क्लास कंडक्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए यह ऐप बहुत ही कारगर साबित होगा। क्योंकि Wise – Online Teaching App में ऊपर बताए गए सभी फीचर्स दिए गए हैं और इसके अलावा इसमें पोस्टर बनाने की भी सुविधा दी गई है। इस सुविधा का लाभ लेकर आप खुद का विज्ञापन कर सकते हैं और उसके जरिए पॉपुलैरिटी हासिल कर सकते हैं।