Top 5 Best Tablets Under 10,000 -70,000 – लोगों को लैपटॉप के साथ साथ टेबलेट का भी बहुत शौक है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे सभी बेहतरीन टेबलेट के बारे में, जिससे आपको सुविधा होगी कि कौन सा लेना अच्छा होगा और जो मार्केट में भी मिल जाएगा।
वैसे तो आपको बताएंगे टेबलेट मार्केट के अंदर बहुत सारे बिना ब्रांड के मिल जाएंगे पर वह जल्दी ही खराब भी हो जाएंगे परंतु आज हम यह 5 टेबलेट के बारे में बताएंगे जो कि क्वालिटी में बहुत ही अच्छा होगा यदि आप टेबलेट लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
Lenovo Tab M10
Lenovo के टेबलेट में क्वालिटी बहुत अच्छी मिलेगी,और आपको इसमें 10.1inch antigate 10 point touch support की बहुत ही अच्छी स्क्रीन देखने को मिलेगी। इस टेबलेट में 2Gb RAM के साथ-साथ 32Gb का स्टोरेज मिलेगा और MSD लगाकर 256GB तक बढ़ा सकते हैं, और इस टैबलेट की एक खास बात यह है कि Dual mutimedia speakers आपको देखने को मिल जाएंगे।
इसके साथ ही साथ इसमें आपको दो कैमरा मिल जाएगा 5mp & 2mp का फ्रंट कैमरा और इसमें आपको फ्रंट फेस लॉक भी मिल जाएगा। यदि बैटरी और बैकअप की बात करें तो 480 gram की 4800mah battery भी मिल जाएगी और 8 घंटे का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।
इसमें आपको QSD 439 processor जोकि 2Ghz quadcore प्रोसेसर देखने को मिलता है, साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ वाईफाई भी मिलेगा। इस टैबलेट की मार्केट प्राइस ₹9500 है। इस टैबलेट को आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से परचेंज कर सकते हैं।
HUAWEI mediapad T5
Huawei का यह टेबलेट आपको 15,000 की रेंज में आराम से मिल जाएगा। जहां पर आपको 10.1″ का 1080p full HD display देखने को मिलेगा। इसमें 16:10 aspect ratio भी देखने को मिल जाएगा। यदि बात करें RAM की तो 3GB RAM के साथ-साथ 32GB storage भी मिलेगा और इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाने के बाद 256 Gb तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
आपको kirin 659 processor भी देखने को मिलेगा जो कि 632 Qualcomm snapdragon की रेंज में चलेगा इस टेबलेट में Dual speakers भी मिल जाएंगे। इसमें आपको मेटल बॉडी देखने को मिलेगा और इसका वजन 480 ग्राम का होगा और 11 घंटे की बैटरी लाइफ भी मिलेगी 5100 mah की बैटरी और 5mp rear camera भी मिलेगा। तो इस रेंज के अंदर यह टेबलेट बहुत ही बेहतरीन है।
Lenovo yoga smart tablet
Lenovo का यह टेबलेट आप को 20,000 तक की रेंज में मिल जाएगा। इसमें आपको 10.1″ FHD+IPS display KICKSTAND DESIGN भी मिल जाएगा। इसमें आपको स्पीकर की क्वालिटी और बैटरी में कभी बहुत अच्छा मिलेगा। आपको GBL brand का स्पीकर मिल जाएगा इसका बैटरी बैकअप 7000mah का बैटरी बैकअप मिलेगा।
टेबलेट का जो वजन है वह सिर्फ 580 ग्राम है । आपको 4GB RAM 64GB storage भी मिलती है। इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको Qualcomm snapdragon 439 का प्रोसेसर भी मिल जाएगा। 5mp का कैमरा ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ मिलेगा 4g volte का सपोर्ट भी मिलेगा सभी तरह से यह टेबलेट बहुत ही बेहतरीन है।
New Apple ipad Air
Apple का यह टेबलेट बहुत ही बेहतरीन है,जोकि 29,000 तब की प्राइस में आपको मिल जाएगा। इसमें आपको Gorgeous 10.2 inch retna display भी मिल जाएगा A12 bionic chip मिल जाएगी। इस टैबलेट में आपको 32GB की स्टोरेज क्षमता मिलती है।
साथ ही stereo speakers का सपोर्ट मिल जाएगा,बात करे इसके कैमरे की तो 8mp camera 1.2mp facetime camera + HD front भी मिलेगा। इसका बैटरी बैकअप 10 घंटे का है
Samsung galaxy Tab S7
Samsung का यह टेबलेट बहुत ही बेहतरीन है,जोकि 11 inch (27.81 centimeter) स्क्रीन के साथ आता है। इसमें आपको LCD 128 hz display मिलेगा,तो इसमें आप गेम आराम से खेल सकते हैं। इसमें आपको पेंसिल अलग से नहीं लेनी पड़ेगी। आपको इसमें 6 gb RAM के साथ-साथ 128 gb storage भी मिल जाएगा ब्लूटूथ वाईफाई के साथ-साथ 4G TDD LTE भी मिलेगा।
यदि हम बात करें कि बैटरी बैकअप की तो 8000mah battery+45w के चार्जर के साथ-साथ Type-c charger का सपोर्ट भी मिल जाएगा। इसका कैमरा 13mp Af+5mp UW+ flash और 8mp selfie camera भी मिल जाएगा। प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm sdm865 pro,octa core processor का सपोर्ट मिल जाएगा और देखने में बहुत ही खूबसूरत है,टेबलेट की प्राइस 63,999 की है।