Top 5 Best Tablet Under 20,000 In India – दोस्तों आजकल लोगों को मोबाइल के साथ साथ टेबलेट कभी बहुत शौक होता है, तो यदि आप टेबलेट लेना चाहते हैं, और आपका बजट 20,000 के अंदर का है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपके बजट के अंदर वाले टेबलेट के बारे में बताएंगे। आपको ऐसा टेबलेट चाहिए जिसमें ऑनलाइन क्लास,गेमिंग, मीटिंग सभी को आराम से कर सकें। टेबलेट एक बहुत ही अच्छा साधन है ,आपके यह सब काम के लिए आप इसमें सभी काम कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको एक बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी भी मिल जाती है। काम करने के लिए आपको बहुत ही अच्छा यह टेबलेट मिल जाएगा 20,000 के अंदर ही।
HUAWEI Media pad T5
HUAWEI का यह बेहतरीन टेबलेट जो कि वाईफाई वाला टेबलेट है। इस टैबलेट में आपको 1:25.654 centimeters (10.1-inch) का बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है। 3GB RAM और 32 GB स्टोरेज आपको देखने को मिल जाता है। यह टेबलेट wifi वाला टेबलेट है, इसमें आप सिम नहीं लगा सकते। इसमें 5mp का कैमरा 51000 mah की बैटरी और Dual stereo speakers आपको इस टैबलेट में मिल जाएगा,और KIRIN 659 A53 octa core का प्रोसेसर भी मिल जाएगा।
देखा जाए तो आप इस टेबलेट में बहुत ही अच्छे से ऑनलाइन क्लासेस कर सकते हैं, आसानी से डाटा कंज्यूम कर सकते हैं । यदि आपको बिजनेस के लिए या टेबलेट चाहिए, तो वह भी आप इसमें कर सकते हैं 2mp फ्रंट कैमरा मिलता है। यह टैबलेट आपको 16,000 की प्राइस में मिल जाएगा। इस लैपटॉप में आपको 1 साल डिवाइस की मैन्युफैक्चर वारंटी भी मिलेगी।
Lenovo Yoga smart Tab
यह Lenovo का जो टेबलेट है,यह बहुत ही स्मार्ट टेबलेट है। यह टेबलेट आपको 18-19,000 तक की रेंज में मिल जाएगा। यदि इस टैबलेट की बात करें तो यह पूर्ण रूप से एक पोर्टेबल टेबलेट है, इसमें आपको 10.1 inch का बड़ा डिस्प्ले मिल जाएगा। android pie v9.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम qualcomm snapdragron के साथ मिलेगा। और इसमें आपको 4GB RAM ,64GB इंटरनल मेमोरी मिल जाती है।
8MP रीयर कैमरा 5MP फ्रंट कैमरा तो यदि आप ऑनलाइन क्लास अटेंड करना चाहते हो, या बिजनेस मीटिंग वगैरह करना चाहते हो तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है। आपके बजट के अंदर और बहुत ही अच्छा इसका डिस्प्ले भी मिलता है। 7000mAh lithium-ion battery मिल जाती है,यदि आप इससे कॉल करना चाहते हो तो आप इसमें सिम भी लगा सकते हो इसमें आपको JBL का स्पीकर भी मिलेगा।
Lenovo Tab4 8plus tablet
जिनको छोटे साइज का टेबलेट चाहिए, उनके लिए या टेबलेट 8 inch वाला बहुत ही अच्छा टैबलेट है। इस टैबलेट में आपको 4GB RAM,64 GB internal storage इसके अलावा आपको इसमें Dual सिम का पोर्ट भी मिल जाता है। 8 inch FHD display IPS 10 point multi touch के साथ 1920×1200 pixels resolution के साथ आती है।
8MP का rear camera (Auto focus) कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा, तो ऑनलाइन क्लास के लिए भी यह टैबलेट काफी अच्छा है। 4850 mAH बैटरी मिलेगी जो कि 8 घंटे तक चल सकती है। 64-bit octa core snapdragon 625 2.0 GHz का प्रोसेसर भी मिल जाता है।
Samsung Galaxy Tab A7
Samsung की तरफ से काफी ज्यादा बिकने वाला टेबलेट है,जो कि 3 कलर में मिल जाएगा। 10.4 inch का फुल डिस्प्ले यह बहुत ही पतला और मेटल बॉडी का है,इसमें आपको Qualcomm snapdragon 662 का processor भी मिल जाएगा । 32GB RAM 32 GB internal memory मिल जाती है, Quad speaker होगा इस टैबलेट में आपको किसी भी तरह की सिम का सपोर्ट नहीं मिलेगा,यह सिर्फ वाईफाई टेबलेट है।
इसमें आपको 7,040 mAh की बैटरी में दी जाएगी,क्योंकि यह बहुत फास्ट चार्जिंग के साथ होता है। कैमरे की बात करें तो 8mp primary camera,5mp front facing camera मिल जाएगा, जो विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। यह टैबलेट आपको 20,500 की प्राइस में मिल जाएगा।
Lenovo Tab m10 FHD plus tablet
इसमें टेबलेट में आपको 10. 3 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिल जाती है। साथ ही साथ 4GB RAM,128 GB storage भी मिल जाता है।इसमें आपको Wi-Fi,LTE का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो 8MP AF rear camera, 5MP front camera मिलेगा, जिससे आप इसमें ऑनलाइन क्लास भी आसानी से कर सकते हैं।
इसका प्राइस 21,000 है। यदि बैटरी की बात करें तो 5000 mAh lithium-ion battery मिल जाती है। इसका प्रोसेसर mediaTek Helio p22T Tab का मिल जाता है। जिसके साथ आप को powerVR GE8320 gaming GPU बन जाता है। यदि आप 20,000 तक के टेबलेट में रिंग करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है।