Top 5 Best Smartphone Under 8000 – दोस्तों आज हम आपको 8000 तक की रेंज में 5 बहुत ही अच्छे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। इसमें आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स मिलेंगे साथ ही साथ यह आपके बजट में भी मिल जाएगा। इसमें कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी मिल जाएगी। बैटरी बैकअप की बात करें तो बहुत ही जबरदस्त होगा। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बहुत ही अच्छे फोन के बारे में बताएंगे। जिसका साइज रिव्यू फीचर्स सभी आपको बहुत अच्छा लगेगा, कई बार लोगों को कन्फ्यूजन होती है कि कौन सा फोन लिया जाए जो चलने में भी अच्छा हो और आपके बजट के अंदर आ सके। तो उसी को ध्यान में रखते हुए इन 5 फोन के बारे में हम आपको बताएंगे।
Top 5 Best Smartphone Under 8000
Realme narzo 30A
Real me narzo 30A यह एक बहुत ही जबरदस्त फोन है। इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जोकि 3GB Ram+32GB storage वाला फोन 7,999 की प्राइस में मिलेगा अन्य कई महंगे फोन में यही वैरीअंट मिलेगा तो हम क्यों ना सस्ते में अच्छा फायदा ले। अगर बात करें इसके डिस्पले क्वालिटी की 6.51 inch HD बेहतरीन डिस्प्ले मिल जाता है,और यदि आप ऑनलाइन घर बैठे काम करते हैं या तो ऑनलाइन क्लास करते हैं तो इसके डिस्पले से आपको काफी अच्छा दिखाई देगा।
इसका कैमरा 13mp+ 2mp Dual camera मिलेगा यदि front camera करें तो 8mp selfie camera आपको इस फोन में मिलेगा कैमरा को काफी अच्छा मिलेगा। आपकी फोन की प्राइस के हिसाब से बहुत ही बेहतरीन है आपको गेमिंग प्रोसेसर मिल जाएगा,और इसमें आपको 6000mah बैटरी मिलेगी और देखने में भी या काफी अच्छा है।
POCO C3
Poco c3 बहुत ही बेहतरीन फोन है। इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहला है 3GB ram + 32 GB का स्टोरेज इतने मिलेगा इस फोन में आप दो 4G की सिम लगा सकते हैं। यहां पर आपको काफी बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी जिसका डिस्प्ले 6.53 inch का HD+ display होगा।
इसमें आपको ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट मिलेगा मेन कैमरा 13mp और बाकी दो आपको 2mp+2mp का मिलेगा और सेल्फी कैमरा 5mp का मिलेगा। इसका बैटरी बैकअप 5000mah का बहुत ही शानदार मिलेगा इसके प्रोसेसर की बात करें तो mediatak helio c35 का प्रोसेसर इसमें मिलेगा। यह फोन 7,500 के अंदर देखने को मिलेगा और इसमें android MIUI सपोर्ट भी मिलेगा।
Micromax IN 1B
इस फोन की सबसे अच्छी खासियत है, की यह भारत का फोन है। इस फोन में आप को 2GB RAM के साथ साथ 32GB का स्टोरेज मिलेगा। यह फोन आपको 6,999 का मिल जाएगा। इस फोन में आपको 5000 mah की बैटरी मिलेगी। इसमें आपको 6.52HD mini drop display मिलेगा । आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलेगा। देखने में भी यह बहुत ही सुंदर है यहां आपको 2 साल की upgrate गारंटी भी मिलेगी वह भी सिर्फ 6,999 के अंदर ही।
SAMSUNG GALAXY M02
Samsung galaxy का यह बहुत ही शानदार फोन है। इसमें आपको 2GB RAM + 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन की डिस्प्ले बहुत ही अच्छी है फोन में आपको काफी बड़ी 6.5 inch full HD Display इसके साथ साथ कैमरे की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। 13MP + 2MP main camera इस फोन में आपको मिलेगा,यदि हम सेल्फी की बात करें तो 5mp का कैमरा मिल जाएगा। डिस्पले और कैमरे के साथ साथ 5000mah की बैटरी कहां मिल जाती है।
दोस्तों इसमें Quad core प्रोसेसर है, यदि आपको सैमसंग का फोन लेना है तो आप इस फोन को आराम से ले सकते हैं। इसमें अच्छे फीचर्स के साथ साथ बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा दिया गया है।
REDMi 8A Dual
आजकल मार्केट में Redmi के फोन की बहुत ही डिमांड है। तो इसी को देखते हुए रेडमी का नया फोन Redmi 8A dual फोन लांच किया गया है। यह बहुत ही बेहतरीन है,और इसके साथ-साथ आपके बजट के अंदर या फोन आपको मिल जाएगा। इस फोन में 2GB RAM + 32GB internal storage देखने को मिलेगा। इस फोन को हाथ में पकड़ने में भी आसानी होगी 6.22 inch HD+ display भी मिल जाता है।
अगर कैमरे की बात करें तो वह भी काफी बेहतरीन है 13MP+2MP का बैक कैमरा को मिलेगा, और सेल्फी की बात करें तो 8MP का कैमरा मिल जाएगा । दोनों ही कैमरा काफी अच्छा है। 8,000 के हिसाब से यह फोन बहुत ही बेहतरीन है यदि हम प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 439 octa core का प्रोसेसर मिल जाएगा और साथ ही साथ आप को 5000mah भी मिल जाएगी। यह फोन बहुत ही मजबूत और शानदार भी है।