Top 5 Best Gaming Laptops Under 35000 – तो दोस्तों आजकल जमाना बहुत ही टेक्निकल हो गया है। सभी लोग अपने पास लैपटॉप व मोबाइल रखना चाहते है, यदि आप बेस्ट गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं,तो हम आपको 35000 के अंदर के लैपटॉप के बारे में बताएंगे। जिसमें आप बहुत ही शानदार तरीके से गेम खेल सकते हैं। यदि आपको लगता है कि 35000 रेंज के अंदर वाले लैपटॉप में आज गेम नहीं खेल सकते, तो आपको यह गलत लगता है।आप इनमें भी गेम खेल सकते हैं,तो आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे कि कौन से लैपटॉप आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
Lenovo v15 AMD RYZEN
Lenovo की तरफ से आपको लैपटॉप की बॉडी क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन मिलेगी। इसमें आपको AMD Ryzen 3 3250U का प्रोसेसर देखने को मिलेगा, साथ ही साथ 2.60 Ghz base speed 3.50 Ghz max speed ,2 cores 4 mb cache भी देखने को मिलेगा। यदि मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो 4 GB RAM और 1 TB HDD का स्टोरेज मिल जाएगा। इसका डिस्प्ले साइज 15.6 inch का है,उसके साथ (1366×768) HD TN 220nits का डिस्प्ले anti glare technology के साथ मिलेगा।
बैटरी और डिजाइन के बात करें तो यह बहुत ही पतला और इसका वजन हल्का होगा। लैपटॉप का वजन 1.85 किलो का है, इसका प्राइस 30,999 है, Port ऑप्टिकल टाइप की बात करें तो, 1 HDMI, 2 USB 3.0, USB 2.0 यह चारों चीज एक कार्ड रीडर में होगी। इसमें आपको 5 से 6 घंटे की बैटरी लाइफ में मिल जाएगी।
ACER Extensa 15
Acer का यह लैपटॉप ब्लैक कलर का आपको ग्लौसी फिनिश देगा, जो कि बहुत ही अच्छे प्राइस में होगा। इसका प्रोसेसर 10th Gen intel coreTM i3-1005G1 का प्रोसेसर होगा ,और विंडोज़ 10 Home 64- bit क्या होगा। 4 Gb की single channel onboard DDR4 system memory मिलेगी। और इसमें आप 12 चैनल तक अपग्रेड कर सकते हैं। इसी के साथ साथ आपको 1TB HDD 6.3 cm (2.5 inch) 5400 RPM तथा 1 TB SSD PCIe Gen3 8 GB /s चार लैंसेज के साथ चलता है।
इसमें ब्लू लाइट फिल्टर होती है,जो आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाती है intel UHD graphics होता है, और इसकी बैटरी 8 घंटे तक की होती है। इस लैपटॉप में भी आप गेम वगैरा लो सेटिंग्स पर खेल सकते हैं,इसका प्राइस 33,900 है।
HP 15
HP का यह लैपटॉप बहुत ही slim body का है। इसमें 4 GB RAM और 1TB HDD मिलता जाता है ,इसके साथ-साथ 38.1 cms (15″) windows MS office (15s-gr006au) मिलता है,यह काफी ज्यादा हिट सीरीज है। यह लैपटॉप काफी ज्यादा प्रीमियम बॉडी के साथ आते हैं, इसका कलर ब्लैक मैट जो कि इसको बहुत ही सुंदर बनाता है। इस लैपटॉप के प्रोसेसर की बात करें तो AMD Ryzen 3 350U (2.6Ghz base clock,up to 3.5 GHz max boost clock, 4 MB L3 cache ,2 cores) मिलता है इतनी सारी चीजें आपको एक लैपटॉप में मिल रही है।
4 GB DDR4-2400 SDRAM (1×4GB) और 1TB 5400 rpm की हार्ड ड्राइव मिलेगी, डिस्प्ले और ग्राफिक्स की बात करें तो 39.6 cm (15.6″) diagonal,HD (1366×768) होगा और इसका ब्राइट व्यू 220 nits,45% NTSC; AMD radeon graphics होगा इसका डिस्प्ले आपको एचडी मिलेगा परंतु फुल एचडी नहीं मिलेगा।
Dell inspiron 3505
Dell के इस लैपटॉप में आपको (39.62cms) FHD AG का डिस्प्ले मिल जाएगा,और 8GB RAM 1TB integrated graphics चल जाएगी। इस लैपटॉप में आपको प्रोसेसर AMD Ryzen 3 3250U mobile processor के साथ-साथ radeon graphics भी देखने को मिलती है।1TB 5400 RPM 2.5″ की हार्ड डिक्स जाएगी, इसका डिस्प्ले 15.6 inch FHD (1920×1080) Anti glare LED backlight के साथ साथ Narrow border WVA display मिल जाएगा।
इस लैपटॉप की सारी चीजें काफी अच्छी है, MS ऑफिस का सपोर्ट भी आपको देखने को मिल जाएगा। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर windows 10 home single language भी मिल जाएगा। यदि बात करें बैटरी बैकअप कि तो 6 से 7 घंटे का जाता है। इसका प्राइस 35,499 है।
ASUS vivobook 15
यह लैपटॉप 2020 का मॉडल है। इसमें intel core i3-1005G1 का प्रोसेसर मिल जाता है,उसके साथ में ही 1.2 GHz (4M cache,up to 3.4 GHz ,2 core) भी मिल जाएगा। यह देखने में या काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है। इसमें 4GB RAM 1Tb HDD मिल जाता है,यह दोनों ही अपग्रेडेबल है बहुत ही हल्का लैपटॉप है। यदि आप ऐसा कोई लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जिसमें गेम के साथ-साथ मल्टीटास्किंग वर्क भी हो तो यह बहुत ही बेहतरीन लैपटॉप है।
इसकी प्राइस की बात करें तो 35,499 का है। इसका बैटरी बैकअप आपको 6 घंटे का मिलेगा। यदि आपको ही मजबूत लैपटॉप चाहते हो तो आप इसको सिलेक्ट कर सकते हैं। यह देखने और इस्तेमाल करने में अच्छा है।