Top 5 20,000mah Powerbanks in India 2021 – कई सारे लोग कम कीमत में और बेहतर बैटरी क्षमता वाले पॉवर बैंक की तलाश करते रहते हैं। यदि आप 20000 mAh का कोई पॉवर बैंक लेते हैं तो इससे आप अपने फोन को तीन से चार बार बड़े ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं और अपने जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। ट्रैवल के समय में पॉवर बैंक की आवश्यकता अधिक पड़ती है क्योंकि वहां पर हमें चार्जिंग की सुविधा हर जगह नहीं मिल पाती है। यदि आप अपने लिए 20000 mAh का कोई अच्छा पॉवर बैंक ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 20,000mah Powerbanks in India 2021 की जानकारी देने जा रहे हैं।
आज के समय में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं जिनमें लंबी बैटरी बैकअप की सुविधा उपलब्ध रहती है। लेकिन जब हम किसी ऐसी जगह पर ट्रैवल करते हैं जहां पर हमें चार्जिंग की सुविधा नहीं मिल पाती है तो ऐसे समय में पॉवर बैंक की आवश्यकता पड़ती है। मार्केट में कई अच्छे-अच्छे पॉवर बैंक लॉन्च किए हुए हैं जो आपके बहुत ही काम आ सकते हैं। यदि आपके पास 20,000 एम ए एच वाला कोई अच्छा पॉवर बैंक हो तो आप उसके जरिए अपने स्मार्टफोन को बड़े ही आसानी से तीन से चार बार चार्ज कर सकते हैं।
Mi Power Bank 3i 20000mAh
Mi Power Bank 3i 20000mAh Xiaomi द्वारा लॉन्च किया गया है। इस पॉवर बैंक में बेहतर ग्रिप देने के लिए सैंडपेपर बैक दिया गया है। इसमें ट्रिपल पोर्ट आउटपुट है, जिससे आप एक साथ 3 डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसमें डुअल इनपुट पोर्ट दिया गया है, जिससे आप टाइप-C केबल या माइक्रो यूएसबी केबल से चार्ज कर सकते हैं। यह 18W फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है, जिससे आपका डिवाइस जल्द से जल्द चार्ज हो सकता है। इस पॉवर बैंक में सर्किट सुरक्षा के 12 लेयर्स दिए गए हैं, जो इसे ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाती हैं।
Portronics Indo 20D 20000mAh Power Bank
Portronics Indo 20D 20000mAh पॉवर बैंक की बॉडी काफी मजबूत है और यह एक एंटी स्किड ग्रिप और ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। यह टाइप-C और माइक्रो यूएसबी इनपुट पोर्ट के साथ आता है, जिससे आप किसी भी केबल से किसी भी टाइप का डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसमें सर्किट सुरक्षा की 6 लेयर दी गई है, जो आपके डिवाइस को शॉर्ट सर्किट और हाई वोल्टेज से बचाता है। इसमें एक बिल्ट-इन डिस्प्ले दी गई है, जिसके जरिए आप पॉवर बैंक के चार्जिंग लेवल को आसानी से मॉनिटर कर सकते हैं।
Mi 20000mAH Li-Polymer Power Bank 2i
Xiaomi के 20000mAh बैटरी क्षमता वाला Mi Power Bank 2i कम कीमत में मिलने वाले सबसे अच्छे पॉवर बैंकों में से एक है। यह कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसके बैक में सैंडस्टोन ग्रिप दिया गया है ताकि यह डिवाइस आपके हाथ से ना फिसल सके। यह टू-वे 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसलिए आपका फोन कुछ ही समय में चार्ज होकर स्टार्ट हो सकता है। Mi Power Bank 2i पॉवर बैंक 3 अलग-अलग रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें 2 USB पोर्ट दिया गया है, जिसके जरिए आप दो फोन एक ही समय में चार्ज कर सकते हैं।
URBN 20000 mAh Li-Polymer Ultra Compact Power Bank
URBN 20000mAh पॉवर बैंक के कोने गोल दिए गए हैं और बाकी इसकी डिजाइन काफी साधारण बनाई गई है। यह टेक्सचर्ड फिनिश के साथ आता है, जिसके चलते आपका पॉवर बैंक खरोंच लगने या फिसलने की समस्या से मुक्त हो पाता है। इस पॉवर बैंक में में दो यूएसबी पोर्ट दिया गया है, जिससे आप एक साथ 2 डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। यह पॉवर बैंक 10.2W चार्जिंग सपोर्ट करता है और 4000mAh की बैटरी वाले फोन को 3.5 गुना बार चार्ज कर सकता है। URBN पॉवर बैंक कम कीमत में अच्छे पॉवर बैंक के रूप में एक बेहतर विकल्प है। इसके साथ ही साथ यह आपके फोन को कई बार चार्ज करने का भी विकल्प देता है।
Ambrane PP-20 20000mAh Lithium Polymer Power Bank
Ambrane 20000mAh पॉवर बैंक ऊपर एवं नीचे से थोड़ा राउंडेड रहता है, जिसकी डिजाइन काफी अच्छी दिखाई देती है। इस पॉवर बैंक में 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। यह 10.2W चार्जिंग सपोर्ट देता है। इसके साथ ही साथ यह पॉवर बैंक माइक्रो यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ भी आता है, इसलिए आपको किसी दूसरे कन्वर्टर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। Ambrane पॉवर बैंक हार्ड एबीएस प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है, जिसके चलते यह खरोंच और फिसलन से बच पाता है।