SIP Stocks: मात्र 3 सालों में पैसे करें दुगुना, जानिए कैसे? – वर्तमान समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपने पूंजी को किसी ऐसी जगह पर निवेश करना चाहते हैं, जहां से उन्हें भविष्य में बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सके और वह किसी बड़े वित्तीय लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकें। कोरोना महामारी के चलते शेयर मार्केट कुछ महीनों के लिए डाउन हो गया था लेकिन कई ऐसे भी शेयर रहे जिन्होंने अपने निवेशकों को काफी मुनाफा दिया। यदि आप भी किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं, जिससे भविष्य में आपका पैसा दोगुना हो जाए तो Punjab Chemicals & Crop Protection का स्टॉक खरीदना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
Punjab Chemicals & Crop Protection के स्टॉक भविष्य में दिला सकते हैं बेहतर रिटर्न:
Agro Chemicals बनाने वाली कंपनी Punjab Chemicals & Crop Protection के स्टॉक भविष्य में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिला सकते हैं। शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म निवेश करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतर स्टॉक साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने हाल ही में SIP Stock के रूप में इसी कंपनी का शेयर खरीदा है। उनका मानना है कि यह स्टार्ट भविष्य में निवेशकों के पैसे को डबल कर सकती है।
तगड़ी ग्रोथ के लिए तैयार Punjab Chemicals & Crop Protection- अनिल सिंघवी:
अनिल सिंघवी का मानना है कि इस कंपनी के शेयर तगड़ी ग्रोथ करने के लिए तैयार हो चुके हैं। यदि आप Agro Chemicals क्षेत्र के किसी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह कंपनी केमिकल उत्पाद बनाती है और इसका बिजनेस मॉडल और ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। इस कंपनी का ऑर्डर बुक 1500 करोड़ रुपए का है जो सकारात्मक संकेत देता है। इस कंपनी को एक्सपेंशन प्लान का भी भविष्य में पूरा फायदा मिलेगा। इसकी वजह से कंपनी अगले 2 साल में 700 करोड रुपए से बढ़कर 1500 करोड़ रुपए तक हो सकती है।
स्टॉक में डबल रिटर्न देने की क्षमता
सिंघवी का मानना है कि Punjab Chemicals & Crop Protection कंपनी के स्टॉक में डबल रिटर्न देने की क्षमता है। यदि आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ₹1500, पोजिनल के लिए ₹1800, मिडटर्म के लिए ₹2000 और लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ₹2500 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। वर्तमान समय में यह स्टॉक ₹14 से ₹15 पर ट्रेड कर रहा है। अगले 3 सालों में यह कीमत बढ़ कर ₹30 के करीब पहुंच सकती है यानी यह आपके पैसे को डबल कर सकता है।
कंपनी के पास है 45 साल का अनुभव
Agro Chemicals बनाने वाली इस कंपनी को 45 साल का अनुभव है और इसी चलते इसके प्रोमोटर्स भी काफी अनुभवी हैं। इसके साथ ही साथ कंपनी का क्लाइंट बेस भी काफी तगड़ा है और इन क्लाइंट में कैडिला का भी नाम आता है। इसके साथ ही साथ यह कंपनी प्रतिवर्ष अधिक मात्रा में निर्यात भी करती है और निर्यात से ही वह 63% आय प्राप्त करती है। पिछले 5 सालों की बात करें तो इसका मुनाफा 48% CAGR से बढ़ा है।