जानिए क्या होता है Safe Mode, क्या हैं इसको एक्टिवेट करने के फायदे? – आज के समय में अगर किसी से पूछा जाए कि क्या वह स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है, तो उसका जवाब हां में ही होगा। क्योंकि स्मार्टफोन के बिना आज इंसान की जिंदगी ही अधूरी है। क्योंकि वह इसके जरिए अपने कई महत्वपूर्ण काम आसानी से निपटा लेता है और साथ ही अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जुड़ा रहता है। लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि आपके स्मार्टफोन में कौन कौन से फीचर्स हैं, तो शायद आपको उन सभी फीचर्स के बारे में नहीं पता होगा। क्योंकि टेक्नॉलजी में हर रोज नए-नए अपडेट आते रहते हैं। खैर यह बात तो बाद में हो जाएगी, दरअसल हम आपसे आपके स्मार्टफोन से जुड़े ही एक खास फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं।
जी हां, हम जिस फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं, वह आपके स्मार्टफोन में ही है और आप में से कई लोगों ने उसे देखा भी होगा और उसका इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में अभी भी नहीं मालूम होगा। वह है आपके स्मार्टफोन में मौजूद सेफ मेड (Safe Mode)। जी हां, आज के लगभग सभी स्मार्टफोन में यह मोड होता है और कई बार यह अपने आप ही हमसे गलती से एक्टिवेट हो जाता है लेकिन हमें इस बात का पता नहीं होता। आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको मोबाइल के सेफ मोड के बारे में बताने जा रहे हैं और इसके फायदे के बारे में भी आपको बताएंगे।
क्या होता है सेफ मोड?
स्मार्टफोन में मौजूद इस फीचर के बारे में बात करने से पहले हम यह जानेंगे कि आखिर यह होता क्या है। तो चलिए आपको बताते हैं कि मोबाइल में मौजूद सेफ मोड क्या होता है। यह किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में मौजूद सबसे अच्छे फीचर्स में से एक है। जिसके एक्टिवेट होने पर आपका मोबाइल भी सेफ हो जाता है। क्योंकि कई बार यह देखा जाता है कि हमारा स्मार्टफोन अपने आप ही हैंग होने लगता है और उसमें वायरस आ जाते हैं। या फिर कुछ ऐसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन अपने आप ही इंस्टॉल हो जाती हैं, जिन्हें हम इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल में सेफ मोड ऑन कर देते हैं, तो यह उन सभी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन को निष्क्रिय कर देता है।
कैसे ऑन कर सकते हैं सेफ मोड
आपको अगर अपने मोबाइल में सेफ मोड ऑन करना है, तो इसके 2 तरीके हैं, जिसमें से पहला तरीका तो यह है कि आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के पॉवर बटन को देर तक प्रेस करना है और जब आपको पॉवर ऑफ का ऑप्शन दिखाई देने लगे, तो उसे भी थोड़ी देर तक प्रेस करे रहें। इसके बाद आपको Reboot To Safe Mode का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको ओके पर क्लिक कर देना है और आपका मोबाइल रिस्टार्ट होने लगेगा। जब आपका मोबाइल ऑन होगा, तो उसमे सेफ मोड लग चुका होगा।
जबकि इसका दूसरा तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल के पॉवर ऑफ बटन को दबाकर मोबाइल को रिस्टार्ट कर दें। इसके बाद जब मोबाइल का लोगो दिखाई दे, तो आफको वॉल्यूम को कम करने वाला बटन भी दबाकर रखना है। इसका मतलब यह है कि आपको मोबाइल का लोगो दिखाई देने पर पॉवर और वॉल्यूम को कम करने का बटन दोनों ही एक साथ दबाकर रखना है। जब मोबाइल ऑन हो जाएगा, तो समझ लीजिए कि उसमें सेफ मोड ऑन हो गया है।
Read More – इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या है ?
सेफ मोड ऑन करने के फायदे
सेफ मोड ऑन करने के कई सारे आपको मिलेंगे, जो कि इस तरह से हैं-
- स्मार्टफोन में सेफ मोड ऑन करने के बाद आपके मोबाइल की स्पीड भी अपने आप बढ़ जाती है।
- इस मोड को ऑन करने के बाद आपका मोबाइल हैंग नहीं होता है।
- सेफ मोड ऑन करने से आपके मोबाइल में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन भी अपने आप हट जाती हैं। जिससे मोबाइल में वायरस आने के खतरा नहीं रहता है।
- साथ ही सेफ मोड ऑन करने से आपके फोन की बैटरी भी बचती है।