अपने कंप्यूटर पर ISO फाइल को कैसे ओपन करें, जानिए इसके तरीके – कभी-कभी जब हम कंप्यूटर पर या फिर लैपटॉप पर अपने ऑफिस का काम कर रहे होते हैं, तो हमें कई बड़े सॉफ्टवेयर को भी डाउनलोड करना पड़ जाता है लेकिन उसे खोलने में हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योंकि यह फाइलें सामान्य फाइल न होकर ISO फॉर्मैट में होती हैं। इस वजह से यह फाइल सही से ओपन नहीं हो पाती हैं।
दरअसल ISO फाइल किसी भी फाइल की कॉपी हुई फाइल होती है। या फिर यूं कहें कि कई सारी फाइलें हमें इसी फॉर्मेट में ही खोलने के लिए मिलती हैं। ऐसें आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि अगर आपको इस तरह की फाइल को खोलना हो, तो आप उसे कैसे खोलें। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस तरह की फाइल को किस तरह से अपने कंप्यूटर पर आसानी से खोल सकते हैं।
Read More – इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या है ?
ISO फाइल को किस तरह से अपने सिस्टम पर खोल सकते हैं?
हम आपको इस तरह की फाइल को खोलने के ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना किसी समस्या के ही इस तरह की फाइल को अपने कंप्यूटर में आसानी से खोल सकते हैं। जानिए क्या है इसका तरीका-
पहला तरीका- Winrar Software के जरिए
अगर आप किसी भी ISO फाइल को खोलना चाहते हैं, तो इसका पहला तरीका यह है कि आप Winrar Software के जरिए इसे अपने सिस्टम पर खोल सकते हैं इसके लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर Winrar Software को डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद आपको यह सॉफ्टवेयर अपने सिस्टम में इंस्टॉल करना होगा। हालांकि इंस्टॉल करते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि इस प्रक्रिया में ISO फाइल के सामने चेक मार्क करना बहुत ही जरूरी है, नहीं तो यह सॉफ्टवेयर आपके किसी काम का नहीं है।
- इसके बाद आप जिस भी ISO फाइल को ओपन करना चाहते हैं, उसे राइट क्लिक करके सेलेक्ट कर लें और फिर Extract Here पर क्लिक करना होगा।
- इस पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं, तो इस फाइल का एक अलग फोल्डर बन जाएगा और आप इसे आसानी से खोल सकते हैं।
दूसरा तरीका- Power ISO सॉफ्टवेयर के जरिए
इस सॉफ्टवेयर के जरिए बी आप अपने कंप्यूटर में ISO फाइल को आसानी से खोल सकते हैं, जानिए क्या है उसका तरीका-
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Power ISO Software को डाउनलोड करना होगा। लेकिन इस दौरान याद रखें कि अगर आपका सिस्टम 32 बिट का है या फिर 64 बिट का है, तो आप सॉफ्टवेयर भी उतने ही बिट का डाउनलोड करें।
- इसके बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर सिस्टम में खोलना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Continue Unregistered लिखकर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आप जिस भी ISO फाइल को इस सॉफ्टवेयर की मदद से खोलना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लें।
- फाइल चुनने के बाद आपको Extract पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप अप विंडो खुलेगा।
- इसमें आपको वह फोल्डर सेलेक्ट करना होगा, जिसमें आप फाइल सेव करना चाहते हैं। जैसे ही आप अंत में OK पर क्लिक करते हैं, तो यह फाइल अपने आप चुने हुए फोल्डर में सेव हो जाएगी।
तीसरा तरीका- ISO Opener Software के जरिए
यह एक और सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए भी आप अपने कंप्यूटर में ISO फाइल को आसानी से खोल सकते हैं। जानिए इसके लिए आपको कौन से स्टेप फॉलो करने हैं।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होग और इसे खोलना होगा।
- अब जब आप इस सॉप्टवेयर को खोलेंगे, तो आपको ISO फाइल को सेलेक्ट करना होगा। अब आपको आउटपुट फोल्डर को सेलेक्ट करना होगा और फिर अंत में आपको Extract पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप उस फोल्डर को आसानी से खोल सकते हैं।