श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने के लिए प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया – श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे एवं तीन T20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंच चुकी है। श्रीलंका पहुंचने के बाद उन्हें 3 दिन क्वारंटाइन रहना पड़ा। इसके बाद शुक्रवार को टीम ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। गौरतलब हो कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली मुख्य भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ चयनित भारतीय टीम का नेतृत्व शिखर धवन कर रहे हैं, जबकि उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार हैं।
श्रीलंका के खिलाफ कई नए खिलाड़ी करेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में भारत की ओर से कई नए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इसमें नितीश राणा देवदत्त पादिक्कल चेतन साकरिया जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिन्होंने इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। शिखर धवन पहली बार भारतीय टीम की ओर से कप्तानी कर रहे हैं जबकि वे कई सीरीजों में भारतीय टीम के उप कप्तान बनाए जा चुके हैं।
राहुल द्रविड़ बनाए गए हैं मुख्य कोच
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं अंडर-19 एवं भारतीय युवा टीम के मुख्य कोच को श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। कोचिंग स्टाफ में राहुल द्रविड़ के साथ-साथ एनसीए के कोच शामिल किए गए हैं। राहुल द्रविड़ के कोचिंग में अंडर-19 एवं भारतीय युवा टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच भी बनाए जा सकते हैं।
शिखर धवन के लिए खास है यह सीरीज
शिखर धवन पहली बार भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेतृत्व करने जा रहे हैं इसलिए आज से उनके लिए यह सीरीज बहुत ही खास है। इसके अलावा श्रीलंका ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज में खेलने के लिए तैयार है। ऐसी स्थिति में यदि भारतीय टीम वनडे एवं T20 सीरीज जीत जाती है तो यह शिखर धवन एवं दूसरे श्रेणी की भारतीय टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम चुनना होगा सबसे बड़ा सिरदर्द:
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी टीम चुनना शिखर धवन एवं भारतीय मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में सभी युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने समझदार समय घरेलू टूर्नामेंट एवं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन भी किया है। हालांकि शिखर धवन पृथ्वी शॉ मनीष पांडे सूर्यकुमार यादव भुवनेश्वर कुमार नवदीप सैनी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी वनडे टीम में जरूर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन पृथ्वी शॉ/देवदत्त पादिक्कल, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, युज़वेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम/क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की घोषित टीम:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर , के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।