Glenmark Life Sciences IPO: पहले ही दिन हुआ 2.78 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों का 5.17% हिस्सा सब्सक्राइब – यदि आप IPO में निवेश करना पसंद करते हैं तो 27 जुलाई को Glenmark Life Sciences का IPO ओपन हुआ है जो पहले ही दिन 2.78 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी ने IPO के जरिए 15018279 शेयर लॉन्च किए हैं। NSE द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक IPO में पहले दिन 41779260 बोलियां लगाई गई हैं। वर्तमान समय में Glenmark Life Sciences के IPO के NIBs का हिस्सा 86% और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 5.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Glenmark Life Sciences के IPO के लिए एक शेयर की कीमत कितनी है?
Glenmark Life Sciences IPO के जरिए 1514 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य बनाए हुए हैं। इसीलिए कंपनी ने 1060 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया है, जबकि 453 करोड़ रुपए के शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी द्वारा जारी किए गए IPO का 50% हिस्सा क्वालीफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% रिटेल इन्वेस्टर्स (RIs) के लिए और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIBs) के लिए रिजर्व है।
यदि आप Glenmark Life Sciences के IPO को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो इस की अंतिम तारीख 29 जुलाई है। यदि आप इससे पहले IPO सब्सक्राइब कर लेते हैं तो आपको भी इस कंपनी के शेयर एलॉट कर दिए जाएंगे। IPO के लिए एक शेयर की कीमत ₹695 से लेकर ₹720 तक की गई है। इसके लिए कंपनी ने 20 शेयरों का एक लॉट तय किया है।
Glenmark Life Sciences के IPO के अधिकतम कितने लॉट खरीदे जा सकते हैं?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि कंपनी ने इस IPO के लिए 20 शेयरों का एक लॉट तय किया है। यदि आप Glenmark Life Sciences के IPO को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक लॉट यानी 20 शेयर अवश्य खरीदना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को कम से कम ₹13900 का निवेश करना जरूरी है। इसके साथ ही साथ निवेशक अधिकतम 13 लॉट (260 शेयर्स) ही खरीद सकते हैं, यानी आप अधिकतम ₹180700 का ही निवेश कर सकते हैं।
Glenmark Life Sciences शेयर कैसे एलॉट किए जाएंगे?
Glenmark Life Sciences ने IPO के जरिए 1,50,18,279 शेयर्स लॉन्च किए हैं जबकि इस पर अब तक 4,17,79,260 बोलियां लगाई जा चुकी हैं। ऐसी स्थिति में कंपनी का IPO 100% से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। जब किसी कंपनी का IPO 100% से अधिक सब्सक्राइब हो जाता है तो लॉटरी के जरिए शेयर एलॉट किए जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलता है जिन्होंने अधिक कीमत पर IPO सब्सक्राइब किया हो।
इसीलिए यदि आप किसी कंपनी द्वारा जारी किए गए IPO में निवेश करते हैं और उसका शेयर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमेशा अधिक कीमत के साथ IPO सब्सक्राइब करना चाहिए। फिलहाल जिस तरह से कंपनी के IPO को सब्सक्राइब करने में निवेशकों द्वारा रुचि दिखाई जा रही है उससे लगता है कि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा भी पूरा पूरा भर जाएगा और उन्हें भी लॉटरी के माध्यम से शेयर एलॉट किए जाएंगे।
इसके अलावा रिटेल निवेशकों को लॉटरी के माध्यम से शेयर एलॉट होना पूरी तरह से कंफर्म हो चुका है क्योंकि इसका हिस्सा 5.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। Glenmark Life Sciences की पिछले साल कुल आय 1549.30 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी को 313.10 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऐसी स्थिति में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने निवेशकों को भविष्य में बेहतर मुनाफा दिला सकती है। इसके अलावा IPO के जरिए कंपनी जो फंड इकट्ठा करेगी उसे विकास के लिए इस्तेमाल करेगी।