ENG vs IND: भारतीय टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, पहले टेस्ट में कैसा होगा भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन -भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस प्रैक्टिस में ऋषभ पंत ने भी हिस्सा लिया है। गौरतलब हो कि ऋषभ पंत पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके चलते उनको क्वारंटाइन रहना पड़ा था। वे हाल ही में ही स्वस्थ होकर क्वारंटाइन से बाहर आए हैं और भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं।
दरहम में भारतीय टीम ने बहाया पसीना
आगामी टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम ने दरहम में जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों ने खूब प्रैक्टिस की। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरें भी पोस्ट की है। इन तस्वीरों में विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा के एल राहुल मयंक अग्रवाल रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखाएं दे रहे हैं।
सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में केएल राहुल ने जड़ा था शानदार शतक
पिछले हफ्ते भारतीय टीम एवं सेलेक्ट काउंटी इलेवन के बीच वार्मअप मैच खेला गया था, जिसमें केएल राहुल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा था और रिटायर्ड आउट होकर बाहर गए थे। इनके साथ ही साथ रविंद्र जडेजा ने भी शानदार 75 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी खुश किया था। इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि 4 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा। हालांकि रविंद्र जडेजा लगातार टेस्ट मैच का हिस्सा रहे हैं लेकिन केएल राहुल कई सालों से टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को वार्म अप मैच में मिला था मौका
8 जुलाई को ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन रहना पड़ा था। इसी चलते वह डरहम ने खेले गए वार्म अप मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस मैच में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को मौका दिया गया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके ऋषभ पंत को कड़ी चुनौती दी है। टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सिर दर्द दिया होगा कि ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए या फिर केएल राहुल को।
हालांकि समय दर समय ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गाबा में भारत को जीत दिला कर खुद का कद भी बढ़ा लिया है। यदि कप्तान विराट कोहली केएल राहुल को टीम में मौका देना चाहेंगे तो वे विकेटकीपर के तौर पर नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा बनेंगे जबकि ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जाएगा। फिलहाल केएल राहुल का टीम में कहीं भी जगह नहीं दिख रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहले टेस्ट में मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी और किसी भी हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी ताकि वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त बना सके और खुद को मजबूत स्थिति में लेकर आ सके। पिछले इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था और विराट सेना उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है –
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।