Dialpad पर अपना फोटो कैसे लगाएं? Dialpad पर फोटो लगाने वाले ऐप – दोस्तों यदि आप अपने फोन के Dialpad पर अपना फोटो लगाना चाहते हैं तो के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। हम कई बार अपने मोबाइल के Dialpad सुंदर और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं परंतु अधिक जानकारी ना होने के कारण यह नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी फोटो डायल पैड में आराम से लगा सकते हैं।
अधिकतर मोबाइल फोन Dialpad में फोटो लगाने का फीचर्स देती है लेकिन कई अन्य मोबाइल फोन में यह फीचर नहीं दिया जाता है। इसीलिए इसको लगाने के लिए हमें Third party App का इस्तेमाल करना पड़ता है। तो आज हम आपको डायल पैड में फोटो लगाने के लिए तीन ऐप के बारे में बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपनी फोटो लगा सकते हैं।
Dialpad में सबसे अच्छे ऐप से फोटो कैसे लगाएं?
My photo phone Dialer
यह ऐप प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं। इसमें 4.3 stars की रेटिंग मिली है। इस ऐप को Judi studio ने बनाया है। इस एप से आप आसानी से Dialpad पर अपनी फोटो लगा सकते हैं।
- सबसे पहले Google playstore पर जाकर my photo phone dialer को सर्च करें और डाउनलोड कर ले। मैं तो आपको इस नाम के बहुत सारे ऐप प्ले स्टोर पर मिलेंगे, पर आपको Judi studio द्वारा बनाया गया एप्प ही डाउनलोड करना है।
- अब आप उस ऐप को खोलें। खोलने के बाद ही आपके सामने एक Require permission ऑप्शन आएगा तो उस पर आप OK क्लिक करें। ऐप से कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको सारी परमिशन को ON कर देना है।
- यहां आपको क्वालिटी का ऑप्शन भी दिया गया है। आप चाहे तो उसे बढ़ाकर High कर सकते हैं,इससे आपकी फोटो और भी अच्छी क्वालिटी में दिखेगी।
- सारी परमिशन को ऑन करने के बाद आपको back और Dialer के Icon पर क्लिक करना है।
- Dialer पर क्लिक करने के बाद आपको वहां एक पेंटिंग बोर्ड का Icon देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा उसमें आपको Background पर क्लिक करना है।
- Background पर क्लिक करते ही आपको Pick image का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप क्लिक करके अपनी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं। आपका फोटो Dialer pad पर लग जाएगा। फिर आप ऐप को बंद करके फिर से खोलेंगे तो आपको उसमें सारे contacts देखने को मिलेंगे जिससे आप यहीं से कॉल कर सकते हैं।
My video phone Dialer
- इस ऐप के प्ले स्टोर पर एक मिलियन डाउनलोड है तथा इसे 4.0 की रेटिंग भी मिली है।
- इस ऐप में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जहां से आप कलर फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं,Dialpad में अपनी फोटो पर Effect इस्तेमाल कर सकते हैं और यह सभी आपको बिल्कुल फ्री मिलेंगे।
- तो इस ऐप को आप डाउनलोड कर ले। डाउनलोड करने के बाद आपको Background पर क्लिक करना होगा और जिसकी भी फोटो आप Dialpad में लगाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करना होगा।
My photo phone Dialer Video On Phone Dialer
इस ऐप को Eagle wings company ने बनाया है। इसके प्ले स्टोर पर 500k से अधिक डाउनलोड हैं तथा इसे 4.3 रेटिंग मिली है। इसमें आप डायल पैड पर अपनी फोटो डालने के साथ-साथ आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे।
- अब आपको इस ऐप को खोलना होगा बॉलिस्टॉप ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है। इसे आपको Change पर क्लिक करके Default dialer सेट कर देना है और सारी परमिशन को Allow कर देना है।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से my photo phone Dialer-viddo On phone Dialer App को डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको बैकग्राउंड का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके गैलरी से जो भी फोटो आप डायल पैड पर डालना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लेना है।
- अपनी फोटो को सिलेक्ट करने के बाद फोन डायलर के ऑप्शन पर क्लिक करें आपको अपनी फोटो डायल पैड पर दिखने लगेगी। साथ ही Button Animation पर क्लिक करके आप अपने डायल पैड के बटन पर Animation लगा सकते हैं।
- यह आपको Effect, Button sound, Colour Filter के फीचर्स भी दिए जाते हैं जिससे आप अपने डायल पैड को और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Dialpad पर अपना फोटो कैसे लगाएं? Dialpad पर फोटो लगाने वाले ऐप। के बारे में जानकारी दी है। अगर आप अपने स्मार्टफोन के डायल पैड पर अपनी फोटो लगाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करते हैं अपने स्मार्टफोन पर डायल पैड पर अपनी फोटो लगा सकते हैं।