Amazon Pay Later क्या है? | What Is Amazon Pay Later In Hindi – शायद ही ऐसा कोई है जिसने Amazon e-commerce का नाम नहीं सुना होगा। इस प्लेटफार्म का उपयोग करके भारत के ही नहीं बल्कि अन्य देशों के नागरिक भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। जो समय समय पर अपने ग्रहकों के लिए नई नई सर्विस लांच करती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही Amazon के द्वारा Amazon Pay Later सर्विस लांच की गई है क्या आप जानते है Amazon Pay Later क्या है? यदि नही तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इस Article में आप What is Amazon Pay Later in Hindi के बारे में जानेंगे।
Amazon Pay Later क्या है? | What Is Amazon Pay Later In Hindi
जब भी हम Amazon से किसी भी तरह का product order करते है तो हमे तरन्त उस Product का भुगतान करना पड़ता है लेकिन अब Amazon ने अपने users के लिए उधार के तौर पर कुछ पैसे देने के लिए Amazon Pay Later नाम की एक service शुरू की है। इस सर्विस का use करके आप बिना पैसों के भी 1 लाख रुपये तक की शॉपिंग कर सकते है। और
इन पैसों का भुगतान एक माह के अंदर कर सकते है। यानी कि अब आपको अमेजॉन से कोई भी प्रोडक्ट खरीदना हो और आपके पास पैसे नहीं है तो आप अमेजॉन पर लेटर सर्विस का इस्तेमाल करके वह प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और कुछ आसान किस्तों में उस बिल का भुगतान कर सकते हैं।
Read More – एसडी कार्ड एवम माइक्रो एसडी कार्ड में क्या अन्तर है? 4 मुख्य अन्तर
Amazon Pay Later के फायदे | Benefits of Amazon Pay Later
अमेजॉन पर लेटर के काफी फायदे हैं कुछ फायदों के बारे में नीचे हमने बताया है। जो कि निम्नलिखित है
- इस सर्विस का इस्तेमाल करके अब आप पैसे ना होने पर भी आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और एक माह के अंदर या फिर कुछ आसान किस्तों में 3 माह से लेकर 12 माह के अंदर उस बिल का भुगतान कर सकते है।
- सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस सर्विस को लेने के लिए या फिर सर्विस को कैंसिल करने के लिए किसी भी तरह के अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना नहीं होगा यानी कि आप एकदम मुक्त में इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
- यदि आपके पास किसी भी तरह के बिल जैसे- बिजली बिल, पानी बिल के लिए के भुगतान के लिए पैसे नही है तो आप Amazon Pay Later service का use करके बिल का भुगतान कर सकते है।
Amazon Pay Later में कितना पैसा क्रेडिट के रूप में मिलता है?
अमेजॉन के द्वारा प्रत्येक यूजर्स के लिए अलग-अलग क्रेडिट लिमिट निर्धारित की गई है फिर भी आमतौर पर आप Amazon Pay Later service के अंतर्गत ₹1 से लेकर ₹60000 तक की शॉपिंग आसानी से कर सकते हैं। यह धनराशि आपकी अमेजॉन प्रोफाइल का सही मूल्यांकन के हिसाब से प्रदान की जाएगी।
Amazon Pay Later के अंतर्गत मिलने वाले लोन का भुगतान कितने समय में कर सकते हैं?
यदि आपने Amazon Pay Later के अंतर्गत किसी भी प्रोडक्ट को खरीदा है तो आप उस प्रोडक्ट के बिल का भुगतान 1 महीने के अंदर कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप 1 महीने में उस बिल का भुगतान करने में असमर्थ है तो 3 महा, 6 महा तथा 12 माह की आसान किस्तों में बिल का भुगतान कर सकते हैं।
तो दोस्तो आज हमनें आपको अपने इस आर्टिकल ने Amazon Pay Later से जुड़ी हिंदी में पूरी जानकारी शेयर की हैं। आशा करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। आज के साथ ही कमेटी की जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही साड़ी करो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।