All IN One Best Desktop Under 20,000-60,000 – दोस्तों आजकल ऑल इन वन डेक्सटॉप बहुत ही पसंद किया जा रहा है,और पसंद भी क्यों न किया जाए क्योंकि यह देखने में बहुत ही शानदार लगता है ,और कंप्यूटर वाला सारा काम तो यह करते ही हैं। बहुत से लोगों को कई डेक्सटॉप पसंद आ रहे हैं,परंतु उनको लेने में कन्फ्यूजन होती है कि कौन सा डेक्सटॉप बेहतरीन और चलने में भी और देखने में भी। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन सा डेस्कटॉप आपके लिए अच्छा होगा,और आज के बजट में आ जाएगा।
All IN One Best Desktop Under 20,000-60,000
Lenovo ideacentre AIO 330
दोस्तों यहां पर आपको बड़ी स्क्रीन का डेक्सटॉप मिलेगा। इसमें आपको 19.5 inch की स्क्रीन मिलेगी 4GB RAM मिलेगा। जिसको आप 8GB तक अपग्रेड भी कर सकते हैं, इसके साथ ही साथ इसमें 1TB कि आपको हार्ड डिस्क ड्राइव मिलेगी जो बहुत बेहतरीन होने वाली है। यदि आप विद्यार्थी हैं या तो घर बैठे अपनी जॉब कर रहे हैं, तो उन लोगों के लिए यह डेक्सटॉप बहुत ही बेहतरीन है। यदि बात करें हम इसके प्रोसेसर की तो इसमें intel celeron j4025 मॉडल नंबर का प्रोसेसर मिलेगा। आप इसको boost up भी कर सकते हैं।
Read More – Mi Notebook Pro X 15 हो चुका है लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
यदि बात करें हम इसके ग्राफिक्स की तो यहां पर आपको integrated intel UHD graphics का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। 600 सीरीज का और साथ ही,आपको स्क्रीन के ऊपर देखने को मिल जाएगा Inbuilt webcam HD 720p का camera इसमें आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसमें आपको Duo स्पीकर का सपोर्ट भी मिलेगा 2x 2w speakers HD Audio के साथ आपको वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, हेडफोन, एचडी एम आई और कार्ड रीडर कभी सपोर्ट मिलेगा। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी, लेकिन आप सिर्फ 999 रुपए देकर 3 साल के लिए इसको एक्सटेंड कर सकते हैं। इसमें आपको OS DOS ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा तो विंडोज आपको अलग से इंस्टॉल करनी पड़ेगी इसका प्राइस 21,490 का है।
Acer AIO Z5210G
Acer का यह डेस्कटॉप बहुत ही बेहतरीन है,इसमें आपको 21″ Full HD TN panel देखने को मिलेगा इसमें काफी अच्छा देखने का अनुभव होता है। यदि आप मूवी यूट्यूब नेटफ्लिक्स देखना पसंद करते हैं, तो उसके अंदर भी काफी अच्छा अनुभव आपको हो जाएगा। यदि बात करें इसके प्रोसेसर की तो AMD Ryzen 3 220GE का बेहतरीन प्रोसेसर आपको देखने को मिल जाएगा, जहां पर आप को Turbo speed 3.6 Ghz के साथ मिलेगा।
इसमें आपको 4GB RAM और 1TB की Hard drive यदि हम बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें विंडो 10 का सपोर्ट मिलेगा लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ। और इसमें 4GB RAM को 32 GB तक अपग्रेड कर सकते हैं, इसमें आपको डीवीडी और सीडी का सपोर्ट देखने को मिलेगा इसका पोर्ट 6 USB होगा। RJ45 HDMI,HP JACK के कनेक्टर के साथ मिलेगा।
HP All in one 24 df021
HP का यह डेक्सटॉप 23.8 inches का full HD display देखने को मिलती है। यह देखने में भी बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगता है और साथ ही आपको इसमें एलेक्सा का सपोर्ट देखने को मिल जाता है,जिससे आप अच्छे से बात कर सकते हैं, और साथ ही आप अपने डेस्कटॉप को बिना छुए कंट्रोल भी कर सकते हैं। बात करें इसके प्रोसेसर की तो AMD Ryzen 3 3250U देखने को मिलता है, जिसकी बेस स्पीड 2.6 GHz है पर इसे आप 3.5 GHz max बूस्ट अप कर सकते हैं। इस डेक्सटॉप में आपको 8GB DDR4 RAM देखने को मिलती है।
इसमें आपको 256 GB SSD का सपोर्ट देखने को मिलेगा,और साथ ही साथ 1TB HDD स्टोरेज भी मिलता है। इस टेक्स्ट आपकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है। इसके स्क्रीन Anti glare 250 nits की है तो यदि देर रात आप काम करते हैं, तो आपकी आंखों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। यदि बात करें हम इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो windows 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा ही साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में सभी का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसका प्राइस 41,990 है। इसमें आपको AMD radeon graphics देखने को मिलेगा और ऑडियो में Dual 2 w speakers भी मिल जाएगा। इसमें आपको 2 super speed 5Gbps usb type-A देखने को मिलेगा और आपको दो 2.8 का यूएसबी सपोर्ट में मिलेगा इसमें आपको हेडफोन का माइक देखने को मिलेगा।
Lenovo ideacentre AIO
यह डेक्सटॉप आपको 40,000 से भी नीचे की प्राइस में देखने को मिलेगा। इसका रियल प्राइस है 39,990, दोस्तों आपको स्क्रीन भले ही थोड़ी छोटी स्क्रीन देखने को मिले पर इसमें 21.5 inch full HD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसका स्टैंड थोड़ा सा अलग है। इसमें आपको अलेक्सा का सपोर्ट बीच में देखने को नहीं मिलेगा यदि आपका बजट थोड़ा कम है तो आप इसको ले सकते हैं।
Lenovo Idea centre A340
यदि आपका बजट थोड़ा ज्यादा है, तो lenovo का यह डेस्कटॉप जहां पर आपको 10th Gen का imtel core I5 का हाई प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। 8GB RAM 1TB HDD + 256GB ssd और win 10 microsoft office इसमें आपको डीवीडी webcam का सपोर्ट भी मिलेगा ,और इसकी जो स्क्रीन है बहुत ही अच्छा IPS pannel देखने को मिलता है, जिससे अगर आप काफी देर काम करते हैं तो आज की आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
यदि इसके पोर्ट्स कि हम बात करें तो Ports 2 USB 3.1 देखने को मिलेंगे,और साथ ही आपको 2 USB 2.0 का पोर्ट देखने को मिलेगा। हेडफोन माइक का जैक आपको यहां देखने को मिलेगा। HDMI media card reader भी मिल जाता है। लेनोवो का यह डेक्सटॉप आपको 3 साल की वारंटी के साथ आता है, इस ब्रांड पर काफी भरोसा है कि उन्होंने बहुत ही अच्छा ब्रांड बनाया है और देखने में भी या काफी सुंदर है और पावरफुल भी है। इसमें आपको वेबकैम के अंदर प्राइवेसी शटर भी मिलेगा इससे आपको सेफ्टी सिक्योरिटी मिलेगी। इसका प्राइस 60,490 है।