बिना Seen किए व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे देखें? – दोस्तों हम आपको बिना seen किए व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे देखें उसके बारे में बताएंगे, यदि आप किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देखना चाहते हैं और साथ ही साथ यह नहीं चाहते कि सामने वाले को क्या पता चले कि आपने व्हाट्सएप स्टेटस देखा है।
यदि आप क्या करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। व्हाट्सएप एक बहुत ही उपयोगी ऐप है कोमा हमें व्हाट्सएप पर chat, voice call ,video call sticker और व्हाट्सएप स्टेटस जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं।
- बिना seen किए whatsAap status कैसे देखें?
- यदि Whatsaap पर बिना seen किए किसी के भी व्हाट्सएप स्टेटस को देखना बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन पर व्हाट्सएप खोलना होगा।
- व्हाट्सएप खुल जाने के बाद आपको ऊपर 3 Dot पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक pop Up box खुलेगा फिर आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- सेटिंग के ऑप्शन पर चले जाने के बाद आपको chats, Account, Notification और Storage करके उसमें कई ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसमें से आपको अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Read receipts करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर लिख करके, आपको Read receipts के ऑप्शन को Disable कर देना होगा।
- Read receipts ऑप्शन को Disable करने के बाद, आप बिना seen यही किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस देख पाएंगे।
- Read receipts ऑप्शन को Disable करने के बाद आप सिर्फ दूसरों के ही स्टेटस बिना seen किए देख सकेंगे और साथ ही साथ खुद के भी व्हाट्सएप स्टेटस में भी आपको यह नहीं पता चलेगा कि किसने आपका व्हाट्सएप स्टेटस देखा और किसने नहीं।
बिना seen किए दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस देखने का दूसरा तरीका।
- तो दोस्तों यदि आपका फोन पूरी तरह से Root है और आप चाहते हैं की किसने आपका व्हाट्सएप स्टेटस देखा और किसने नहीं तो हम इसके बारे में भी आपको बताएंगे।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Xposed Framework ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- Xposed Framework ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद, आपको Whatsaap Extension का Xposed module डाउनलोड कर लेना होगा।
- Xposed module को फोन में एक्टिवेट कर लेने के बाद, व्हाट्सएप एक्सटेंशन को खोल के Turn off read receipt पर क्लिक करके अनेबल कर देना होगा।
इससे आप यह पता कर सकते हैं की किस-किस ने आपका व्हाट्सएप स्टेटस देखा इसमें आप दूसरों के व्हाट्सएप स्टेटस बिना seen यही देख पाएंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिना Seen किए व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे देखें? के बारे में जानकारी दी है । अगर आप अपने किसी भी फ्रेंड के व्हाट्सएप स्टेटस को बिना सीन हुए देखना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करके बहुत ही आसानी के साथ बिना सीन किए व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकते हैं।