एसडी कार्ड एवम माइक्रो एसडी कार्ड में क्या अन्तर है? 4 मुख्य अन्तर – मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल तो आज हर कोई करता हैं। इसका इस्तेमाल कर हम मोबाईल फोन, एसएलआर, डस केम, ड्रोन और कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की स्टोरेज क्षमता को बडा देते हैं। आमतौर पर हम मेमोरी कार्ड को एसडी कार्ड बोलते हैं। परंतु यह नाम सच में गलत है।
मेमोरी कार्ड कहीं प्रकार के होते हैं और एसडी कार्ड उन्हीं में से एक है, और माइक्रो एसडी कार्ड(टीएफ कार्ड) भी मेमोरी कार्ड का ही एक भाग है। यह दोनों अलग-अलग हैं? इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एसबी कार्ड एवं माइक्रो एसडी कार्ड में क्या अंतर है?
1 . एसडी कार्ड एवम माइक्रो एसडी कार्ड में 4 अन्तर
एसडी कार्ड एवं माइक्रो एसडी कार्ड की साइज में काफी अंतर आता है। एसडी कार्ड बड़ा होता है, जबकि माइक्रो एसडी कार्ड छोटी साइज का होता है। एसडी कार्ड का साइज 24 mm× 32 mm ×2.1 mm होता हैं, लेकीन माइक्रो एसडी कार्ड का साइज 18 mm× 11 mm× 1 mm का होता हैं। इसलिए मोबाइल फोन के मेमोरी कार्ड को माइक्रो एसडी कार्ड कहते हैं ,जबकि हम उसे एसडी कार्ड के नाम से जानते हैं। इसको टीएफ कार्ड भी कहा जाता है।
2 . एसडी कार्ड एवम माइक्रो एसडी कार्ड की क्षमता अलग अलग होती हैं
स्टोरेज के मामले में एसडी कार्ड एवं माइक्रो एसडी कार्ड की कैपेसिटी अलग अलग होती हैं। मार्केट में जो एसडी कार्ड मिलता है, उनकी क्षमता 128 एमबी, 512 एमबी या 256 एमबी तक होती हैं। जबकि माइक्रो एसडी कार्ड की अधिकतम क्षमता 512 जीबी तक ही होती है।
3 . एसडी कार्ड एवं माइक्रो एसडी कार्ड का एप्लिकेशन अलग अलग होता हैं
बल्क एसडी कार्ड का नाम डिजीटल कार्ड हैं। और ये सेमीकंडक्टर फ्लैश मैमोरी के आधार पर कार्य करता है। माइक्रो एसडी कार्ड का नाम टीएफ कार्ड भी है, TF यानि टी -फ्लैश कार्ड हैं। जिसे हम यूज करते हैं।
इसमें एनएनडी एमएलसी का उपयोग किया जाता हैं। इसकी शुरुआत सन 2004 में हुई थी। ये एसडी कार्ड के लॉन्च होने के पांच साल बाद आया था। एसडी कार्ड का यूज नॉर्मली डिजीटल कैमरा, बेबी मॉनिटर्स या हेंडेड कंप्यूटर में करते हैं। यह एक फ्लैश मैमोरी है। इसका उपयोग भी यूएसबी फ्लैश ड्राइव की तरह फाइल को स्टोर करने के लिए किया जाता हैं।
माइक्रो एसडी कार्ड एक बहुत छोटा प्रोसेस होता हैं। इसका यूज मोबाईल फ़ोन, जीपीएस, डस केम, ड्रॉन एवम अन्य डिजीटल उपकरणों में करते हैं। इसका आविष्कार सैंडिस्क ने किया था । माइक्रो एसडी कार्ड को पहले ट्रांस फ्लैश कार्ड कहते थे।
4 . एसडी कार्ड एवं माइक्रो एसडी कार्ड का सुरक्षा तकनीक अलग अलग होती हैं
एसडी कार्ड में सुरक्षा के लिए एक प्रोटेक्शन स्विच दिया जाता हैं, लेकीन माइक्रो एसडी कार्ड में स्विच बटन नही होता है। एसडी कार्ड की स्पीड भी काफ़ी ज्यादा होती हैं, जबकि माइक्रो एसडी कार्ड की स्पीड कम होती हैं।
एसडी कार्ड में मुख्य फिचर एनक्रिप्शन फंक्शन हैं, जो डेटा को सुरक्षा प्रदान करता हैं। इसमें अधिकतम तापमान सहने की क्षमता होती हैं, क्योंकि इसमें स्टेबल परफॉर्मेंस होता हैं। एसडी कार्ड एवं माइक्रो एसडी कार्ड में बहुत अधिक अन्तर होता हैं। लेकीन ये दोनो मैमोरी कार्ड ही है। एसडी कार्ड का उपयोग कैमरा के लिए किया जाता हैं लेकीन माइक्रो एसडी कार्ड को मोबाईल फोन, जीपीएस आदि के लिए किया जाता हैं। एसडी कार्ड को माइक्रो एसडी कार्ड में परिवर्तित नही किया जा सकता, लेकीन माइक्रो एसडी कार्ड को एसडी अडेप्टर के साथ परिवर्तित कर सकते है।
मुझे आशा है, कि इस आर्टिकल को पढकर आपको एसडी कार्ड एवं माइक्रो एसडी कार्ड के बारे में जानकारी पसन्द आई होगी। फिर भी आपको इन मैमोरी के बारे में कोई सवाल हो तो हमें कॉमेंट में बताएं।